शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.बाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.चीलोद फीडर, 33 के.व्ही. मढ़ीखेड़ा फीडर एवं 11 के.व्ही.मनियर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 20 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
20 अक्टूबर को 33/11 के.व्ही.बाणगंगा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, फिजिकल, चीलोद क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही. मढ़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 12 से दोपहर 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मढ़ीखेडा एवं पडोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.मनियर के बंद रहने से प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी, फतेहपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।