शिवपुरी। फैशन व मेकअप में रुचि रखने वाले सभी ब्यूटीशियन व मॉडल के लिए शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सौजन्य से, ओमकार इवेंट शिवपुरी द्वारा कल्चरल थीम पर फैशन शो का आयोजन 8 अक्टूबर को शिवपुरी में फतेहपुर रोड स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल कैंपस में करने जा रहे है, जिसमे फिल्म व टीवी एक्ट्रेस महक चहल सेलेब्रिटी गेस्ट व सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रवलीन कौर जुनेजा होगी।
फैशन रैंप शो के लिए इंडियन कल्चर पर हर ब्यूटीशियन को एक-एक मॉडल को लुक देना है ,इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट व मॉडल को तीन दिन ट्रेनिंग भी दी जायेगी। बेस्ट मॉडल व ब्यूटीशियन को महक चहल बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा अवार्ड दिया जायेगा, फिनाले 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शिवपुरी पब्लिक स्कूल कैंपस में होगा।
कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका शिवपुरी पब्लिक स्कूल की रहेगी। साथ विशेष अतिथि समाजसेवी शोभा पुरोहित,विभा रघुवंशी, वीना जैन, सारिका रघुवंशी,शीमा शिवहरे (महिला जिला अध्यक्ष भाजपा) मेकअप आर्टिस्ट नेहा शर्मा है।