शिवपुरी। सिटी कोतवाली अंतर्गत पोलो ग्राउंड के पास एक चाय के होटल पर मामूली विवाद पर दो युवकों ने दो आरक्षकों के साथ मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी। बाद में मौके से निकल रहे उनि दीपक पलिया ने दोनों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। जहां दोनों युवको के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी थी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ दो आरक्षक मनीष कमरिया व पुष्पेन्द्र पोलो ग्राउंड के पास एक होटल पर चाय पी रहे थे। उसी होटल पर दो युवक अभय ठाकुर निवासी शिव कॉलोनी व अनिल धाकड़ निवासी हाथीखाना मौजूद थे। आरक्षक के हाथ की चाय गलती से अभय पर गिर गई तो इसी बात पर से दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों युवकों ने आरक्षक मनीष पर हमला बोलते हुए मारपीट की और वर्दी तक फाड़ दी। साथ में मौजूद आरक्षक पुष्पेन्द्र से भी विवाद हुआ।
उसी दौरान वहां से कोतवाली में पदस्थ उनि दीपक पलिया निकल रहे थे तो उन्होने विवाद को देखकर दोनो युवको को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। अब दोनो पर कार्रवाई की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ दो आरक्षक मनीष कमरिया व पुष्पेन्द्र पोलो ग्राउंड के पास एक होटल पर चाय पी रहे थे। उसी होटल पर दो युवक अभय ठाकुर निवासी शिव कॉलोनी व अनिल धाकड़ निवासी हाथीखाना मौजूद थे। आरक्षक के हाथ की चाय गलती से अभय पर गिर गई तो इसी बात पर से दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों युवकों ने आरक्षक मनीष पर हमला बोलते हुए मारपीट की और वर्दी तक फाड़ दी। साथ में मौजूद आरक्षक पुष्पेन्द्र से भी विवाद हुआ।
उसी दौरान वहां से कोतवाली में पदस्थ उनि दीपक पलिया निकल रहे थे तो उन्होने विवाद को देखकर दोनो युवको को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। अब दोनो पर कार्रवाई की जा रही थी।