शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां 23 वर्षीय युवक घर के काम से बाजार की ओर पैदल जा रहा था। तभी एक बाइक चालक शराब के नशे में धुत्त होकर आया और युवक में टक्कर मार दी, जिससे युवक के सिर व प्राइवेट पार्ट में चोटें आई हैं। युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम पनवारी थाना कोलारस के रहने वाले रवि जाटव पुत्र शिशुपाल उम्र 23 साल ने बताया कि मैं पैदल पैदल अपने घर से बाजार की ओर जा रहा था। तभी पीछे से एक शराब ने नशे में धुत बाइक चालक तेज रफ्तार में आया और मुझमें जोर से टक्कर मार दी। जिससे में सिर व प्राइवेट पार्ट में चोटें आई हैं। युवक को तुरंत ही उपचार से लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी हैं।