शिवपुरी। आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कार्यक्रम में एसपी आफिस में शिवपुरी शहर में सईसपुरा में रहने वाली दो बहनें पहुंची। दोनों बहनो ने बताया कि हमारे भाई के दोस्त ने मोबाइल चोरी कर लिया है। बड़ा ही मुश्किल से हमने मोबाइल खरीदा था,उसे ट्रेस कर वापस दिलाया जाए।
पलक माहौर जो आंखों से दिव्यांग है वह अपनी बडी बहन वंदना के साथ एसपी आफिस पहुंची। हाथ में एक आवेदन था जो मोबाइल खो जाने के बाद सिम बंद कराने के लिए लिखा जाता है। पलक माहौर ने बताया कि कि उसकी मां दूसरे के घरो में झाडू पौछा बर्तन का काम करने जाती है और उसके पिता मजदूरी करने जाते है।
मेरे भाई और मैने मिलकर बड़ी ही मुश्किल से एक मोबाइल वन प्लस नोर्ड सीई का खरीदा था जिसकी कीमत 20 हजार रुपए थी। इस मोबाइल को पंजाब इलेक्ट्रीकल्स शिवपुरी से लिया था। 29 अक्टूबर की रात मेरा भाई गणेश जी देखने गया था,
कि प्रार्थी गणेश भगवान की झांकी देखने गया था कि लक्ष्मी के पास वाली गली शिवपुरी में था कि वहां उसके दोस्त कार्तिक ने उसका मोबाइल ले लिया उसके बाद उसने कह दिया कि वह चोरी हो गया है।