शिवपुरी। पोहरी के मचाकलां प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका रंजना शर्मा को स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिवल्लभ धाकड़ द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसके शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही थी। इसी के चलते शिक्षिका रंजना शर्मा को शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मारौरा में अटैच किया गया है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षिका को बीईओ के आदेश पर कार्यमुक्त कर दिया है। इस मामले में पोहरी बीईओ मोतीलाल अहिरवार का कहना है कि प्रधानाध्यापक हरिवल्लभ द्वारा महिला शिक्षिका को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी के चलते उसे दूसरे स्कूल में पदस्थ कर दिया गया है। इसके अलावा शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।