शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कठमई क्षेत्र में एक ट्रक ने सोमवार शाम को एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि, दोनों किस काम के चलते शिवपुरी आए थे। अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम गहलोनी शिवपुरी निवासी लक्ष्मी आदिवासी(30) किसी काम से कुंअरपुर के रहने वाले पूर्व सरपंच पति दिनेश रावत के साथ बाइक पर सवार होकर शिवपुरी आई थी।
घायल ग्वालियर रेफर
यहां पर शाम करीब 5 बजे जब वह कठमई तिराहे से गुजर रहे थे। तभी एक ट्रक की चपेट में दोनों आ गए। घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। यहां पर महिला लक्ष्मी की मौत हो गई। जबकि दिनेश का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया।