शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक खजूरी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय गणेश कुशवाह पुत्र गोपी कुशवाह आज अपने घर में बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की सूचना संबंधित थाना सिरसौद को देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।