शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से कांग्रेस ने कैलाश कुशवाह के नाम पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि बसपा से कांग्रेस में आए कैलाश कुशवाह का बीते 48 घंटे पूर्व केंद्रीय चुनाव समिति ने आज की स्थिति जानने के लिए सर्वे कराया था उस सर्वे में कैलाश कुशवाह पास हुए और केंद्रीय चुनाव समिति ने कैलाश कुशवाह के नाम पर मुहर लगा दी है। अब कैलाश कुशवाह का टिकट पोहरी से फाइनल हो गया है।
कैलाश कुशवाह का यह पोहरी विधानसभा से तीसरा चुनाव होगा। इससे पूर्व कैलाश कुशवाह 2018 में बसपा के हाथी पर बैठकर चुनाव लड़े थे वही उपचुनाव में भी कैलाश कुशवाह हाथी पर सवारी करते हुए मैदान में उतरे थे,लेकिन देानेा ही चुनाव में कैलाश कुशवाह को हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन इन दोनों चुनावों में कैलाश कुशवाह दूसरे नंबर पर रहे। 2018 के चुनाव में कैलाश कुशवाह ने भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद वर्मा को तीसरे नंबर पर कर दिया था वही 2020 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था।