SHIVPURI NEWS - शिक्षक नोटा पर वोट डालकर करेंगे विरोध, प्राचार्य और ट्रेजरी आफिसर के कारण उलझा मामला

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नरवर विकासखंड के शिक्षकों का सातवे वेतन मान की चतुर्थ किश्त एवं वर्ष 2020 की वेतन वृद्धि का एरियर अभी तक नहीं मिला है। कुछ लोगो को जिनपर अधिकारियों की कृपा है, उनका भुगतान हो गया है, शेष शिक्षक महीनो से परेशान है, इसमें करही संकुल वा मगरोनी संकुल के सैकड़ों शिक्षकों का एरियर लटका है।

जबकि संकुल द्वारा बिल बनाकर बी ई ओ नरवर के पास पहुंचा दिए, वहां से दो बिल लगाए गए एक बिल पास हुआ और दूसरा पेंडिंग, जिसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिक्षक कर चुके है। परंतु भुगतान नहीं हुआ है। आखिर इस तरह की मनमानी के चलते शिक्षकों ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान में नोटा का विकल्प चुनने को मजबूर होंगे।

वे कह रहे है, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों ने भी जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के एरियर दिलाए जाने की मांग रखी थी। परंतु आज तक एरियर न मिलना समझ से परे है। जबकि शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर रोज दर्जनों शिक्षक एरियर दिलाने की मांग कर रहे है। यहां तक की कई शिक्षक तो सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी कर चुके है।