शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के पिछोर के प्रत्याशी ने अपना नामांकन जमा कर दिया है नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार अचल संपत्ति कुल 7.30 लाख व पत्नी की 15.41 लाख रु. है। वहीं अचल संपत्ति 78.50 लाख व पत्नी की 15.41 लाख की है। स्वयं के पास कैश 2 लाख व पत्नी के पास 2 लाख है। स्वयं के खाते में 30100 रु. व पत्नी के खाते में 91 हजार रु. हैं। मूलतः जलालपुर ग्वालियर के रहने वाले प्रीतम लोधी 64 साल के हैं।
दसवीं पास प्रीतम ने कृषि व मजदूरी दर्शायी है और आयकरदाता नहीं हैं, प्रीतम सिंह के खिलाफ चार प्रकरण पुलिस विवेचना में और चार कोर्ट में प्रचलित पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह के खिलाफ पिछोर, करैश्रा, रन्नौद और भौंती थाने में भड़काऊ भाषण शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने आदि के चार केस दर्ज हैं जो पुलिस विवेचना में हैं।
वहीं खनियाधाना में दो अपराध 2018 के जेएमएफसी खनियाधाना में मारपीट आदि, संपत्ति की जबरन वसूली, शासकीय कार्य में बाधा, ग्वालियर में 2014 के दो अपहरण जेएमएफसी ग्वालियर में जो आबकारी एक्ट, हत्या व हत्या के प्रयास के हैं।
दसवीं पास प्रीतम ने कृषि व मजदूरी दर्शायी है और आयकरदाता नहीं हैं, प्रीतम सिंह के खिलाफ चार प्रकरण पुलिस विवेचना में और चार कोर्ट में प्रचलित पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह के खिलाफ पिछोर, करैश्रा, रन्नौद और भौंती थाने में भड़काऊ भाषण शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने आदि के चार केस दर्ज हैं जो पुलिस विवेचना में हैं।
वहीं खनियाधाना में दो अपराध 2018 के जेएमएफसी खनियाधाना में मारपीट आदि, संपत्ति की जबरन वसूली, शासकीय कार्य में बाधा, ग्वालियर में 2014 के दो अपहरण जेएमएफसी ग्वालियर में जो आबकारी एक्ट, हत्या व हत्या के प्रयास के हैं।