शिवपुरी। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के क्रम में जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। ओलंपियाड में बदरवास विकासखंड के 100 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में भाग लेकर जिले में अव्वल स्थान पाया। मध्यप्रदेश के चुनिंदा विकासखंड में शामिल होकर शत प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य प्राप्त कर जिले का एकमात्र बदरवास विकासखंड जिसने मध्य प्रदेश में जिले को गौरवान्वित किया है।
परीक्षा प्रभारी संजीव पाठक बीएससी ने बताया कि बदरवास विकासखंड में कुल 9 जन शिक्षा केंद्र से 470 छात्र-छात्राओं का चयन विकासखंड स्तरीय परीक्षा के आधार पर जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। परीक्षा दो दिवस में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम दिवस 216 छात्र-छात्राओं ने एवं द्वितीय दिवस पर 254 छात्र छात्राओं ने, इस तरह कुल 470 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।
पैर फ्रैक्चर होने के बाद भी परीक्षा देने पहुंची रोशनी
ओलंपियाड परीक्षा को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। पैर फ्रैक्चर होने के बाद भी रोशनी धाकड़ जो की कक्षा आठ में अध्ययनरत है परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंची। पलकों में भी परीक्षा के प्रति अत्यधिक उत्साह देखा गया एवं बच्चों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।
ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा 2 से कक्षा 8 तक की अध्ययनरत बच्चों की आयोजित की गई थी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, प्रश्न मंच एवं पर्यावरण विषय का पेपर आयोजित किया गया। प्रथम दिवस पर ऐपीसी अतर सिंह राजोरिया द्वारा केंद्र निरीक्षण किया गया। बीआरसी अंगद सिंह तोमर द्वारा सफल ओलंपियाड के लिए समस्त जन शिक्षक, बीएससी, संस्था प्रभारी, संस्था शिक्षकों को बधाई दी।
ओलंपियाड के सफल संचालन में सहयोग परीक्षा प्रभारी संजीव पाठक, परिवहन प्रभारी गुरुप्रसाद शर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी गोपाल जाटव समस्त जन शिक्षक भूपेंद्र रघुवंशी, चंद्रेश रघुवंशी, भगवत यादव, कुलदीप ग्वाल, अरविंद कुशवाहा, उग्रसेन रघुवंशी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष सेन, शिवनाथ वैश्य एवं सुरेंद्र जाट सहित कार्यालय टीम का रहा।
परीक्षा का समस्त संचालन जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी विवेक श्रीवास्तव एवं ऐपीसी मुकेश पाठक के मार्गदर्शन में किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्रा परीक्षा के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होंगे।