शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के मझेरा गांव के पास फोरलेन हाईवे से हैं जहां एक प्याज से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक की पलटने की सूचना लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तो कुछ लोग प्याज को भरकर अपने साथ ले गये।
जानकारी के अनुसार प्याज से लदा ट्रक क्रमांक MP09 HH 1231 महाराष्ट्र से यूपी जा रहा था। इसी दौरान ट्रक मझेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। चश्मदीदों का कहना है कि ट्रक का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया।
इसके बाद ट्रक के चार पहिये टूटकर ट्रक से अलग हो गए जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। देहात थाना पुलिस ने मौके पर फोर्स भेजकर जांच शुरू कर दी है।