शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना से मिल रही हैं जहां आज एक गाय के आगे आ जाने के कारण ट्रेक्टर एक क्षतिग्रस्त पुलिया से जा टकराया और ट्रैक्टर नदी में जा गिरा। पानी में गिरने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने पानी में डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को जल्द निकालने का प्रयास किया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। छर्च थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए पोहरी भेज हादसे की जांच शुरू शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के कपेला गांव का रहने वाला 35 साल का हरिओम यादव पुत्र मर्दान सिंह यादव छर्च क्षेत्र के बघेड़ गांव में कल्टीवेटर लेने के लिए ट्रैक्टर से पहुंचा था। जब वह मंगलवार की सुबह 11 बजे कल्टीवेटर लेकर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान छर्च थाना के पीछे भौरई नदी के रपटे पर ट्रैक्टर के आगे अचानक से गाय आ गई।
जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे उतरकर नदी में पलट गया। ट्रैक्टर के चारों पहिये ऊपर की ओर हो गए थे और ट्रैक्टर का ड्राइवर हरिओम ट्रैक्टर के नीचे नदी के पानी में दब गया था। यह घटना कुछ ग्रामीणों के सामने घटित हुई थी।
जिसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने एकजुट होकर ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए हरिओम को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। लेकिन जब तक हरिओम को निकाला जा सका, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चर्च थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।