दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के दवरा गांव से मिल रही हैं जहां आज एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवक आज सुबह अपने खेत पर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ने गया हुआ था। उसी समय नीचे लटके बिजली के तारों की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम दवरा का रहने वाला चंदन परिहार उम्र 42 साल आज सुबह अपने खेत पर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ने गया था। तभी 6 फिट पर बिजली के तार लटक रहे थे। उन्हीं तारों की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने बताया कि हमने कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया। कि तार उपर किए जाएं, लेकिन विभाग ने हमारी नहीं सुनी, इसलिए यह हादसा हो गया मौके पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।