SHIVPURI NEWS - नाबालिग को दोस्ती का ऑफर,नही मानी तो कर दी मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र में कुएं पर पानी भरने जा रही 17 साल की युवती के साथ गांव के ही चार लोगों ने छेडछाड कर दी। बताया जा रहा है। कि युवती ने इस मामले की शिकायत अमोला थाना प्रभारी से लेकर दो बार एसपी ऑफिस में आवेदन लगा कर की है। लेकिन अमोला पुलिस सुनवाई नही कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोडर में रहने वाली  17 वर्षीय नाबालिग  10 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने कुए पर पानी भरने के लिए जा रही थी तभी रास्ते मे गांव के ही रहने वाले गौतम,नेतराम,देवेन्द्र माखन,ने रास्ता रोककर दोस्ती करने के लिए कहा लेकिन जब युवती ने मना किया तो चारो लोगो ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश  की जब युवती ने चिल्लाते हुए भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने युवती तो जाती सूचक गालियां देती हुए लात घूसे से मारपीट कर दी।

पीड़ित ने बताया कि मैंने जब चिल्लाना शुरू किया तो पास में खेत से मेरे चाचा ली आ गये जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए,जब इस घटना की शिकायत युवती ने अमोला थाना पर की तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं,युवती ने बताया कि वह दो बार एसपी आफिस में भी आवेदन लगा चुकी है।

लेकिन आरोपियों के खिलाफ अमोला पुलिस ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की है। फिलहाल आज भी युवती एसपी कार्यालय  पहुंची हुई थी तो शिकायत कार्यालय से अमोला पुलिस को सूचना दी गई और उसे फिर से थाना भेजा है।