SHIVPURI NEWS - शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर लिया देहदान का संकल्प, दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मांगा अपना शरीर

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जन्मदिन सेलिब्रेशन को लेकर हैं, वैसे तो हर व्यक्ति अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए काफी सारी पार्टियां, मौज-मस्ती करते ही रहते हैं, लेकिन अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई व्यक्ति अपने देहदान करने की बात कहें। तो यह अपने आप में एक गर्व की बात होगी। और अपने यह एक समाज सेवा भी कहलाती हैं।

हम आपको एक ऐसे समाजसेवी के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर देहदान करने का फैसला लिया शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्राम करारखेड़ा के रहने वाले युवा शासकीय शिक्षक साकेत पुरोहित 2019 में अपने जन्मदिन पर रक्तदान और 2020 में नेत्रदान का तोहफा मांग चुके हैं जिस पर उन्हें 71 लोगों ने ब्लड डोनेट और 52 लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर अनमोल तोहफा दिया था, हे ना ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धी।


तो हर बार की तरह इस बार शिक्षक साकेत पुरोहित ने अपने जन्मदिन पर कुछ अलग करने की सोची,बीते मंगलवार को साकेत पुरोहित का जन्मदिन था। तो उन्होंने अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए कहीं बाहर घूमने जाना या दोस्तों को पार्टी देना उचित नहीं समझा। फिर उन्होंने सोचा कि मैं इस बार अपने परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों से अपने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में देहदान संकल्प करने की बात करता हूं,जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले अपना ही देहदान करने का संकल्प लिया।

उन्होंने सोचा कि शुरूआत सबसे पहले मुझे ही करनी चाहिए, जिसके बाद उन्होंने लोगों को समझाया कि देहदान से कुछ लोगों को जीवन मिल सकता हैं। तथा देहदान के बाद शरीर से कोई बड़ी खोज की जा सकती हैं।

साकेत पुरोहित ने बताया कि हम जीते जी तो कई लोगों के काम आते हैं अगर मरने के बाद भी किसी के काम आ सके तो इससे ज्यादा इस जीवन की सार्थकता और कुछ नहीं हो सकती। इससे पहले भी साकेत स्वयं 14 बार रक्तदान और 54 रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं।