संजीव जाट @ बदरवास। प्रसूता महिला को जानकारी विभागों के द्वारा समय समय पर टीकाकरण एवं कब प्रसव होगा जानकारी देती है इसके बावजूद भी बदरवास वार्ड 8 में निवासरत महिला चंदा बाई पत्नी राजकुमार जाटव प्रसव से पूर्व दर्द हुआ और सुबह 8 बजे अस्पताल लेकर ऑटो से पहुंचे लेकिन अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही प्रसूता चंदा न की ऑटो में डिलीवरी हो गई।
तत्काल अस्पताल की नर्सों के द्वारा अस्पताल में अंदर ना जाने की स्थिति में वही पर्दा लगाकर सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई और प्रसूता ने बेटी को जन्म दिया जिसका वजन 300 ग्राम था सफलतापूर्वक प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल परिसर में अंदर ले जाकर भर्ती कराया एवं उसे उचित उपचार भी दिया गया।
लगाते रहे 108 को फोन, ऑटो में ले गए अस्पताल
बदरवास में 108 एम्बुलेंस की हालत बेहद खराब है जब भी 108 पर फोन लगाया जाता है तो उपलब्ध न होने का मैसेज मिलता है इसके चलते आज सुबह बदरवास नगर की वार्ड क्रमांक 8 चंदा पत्नी राजकुमार जाटव ने 108 पर फोन लगाया जब नहीं आई तो ऑटो में ही लेकर अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल के गेट पर ही डिलीवरी कराई गई
हमारे अस्पताल के स्टाफ को जैसे ही पता चला कि अस्पताल के गेट पर प्रसूता को डिलीवरी हो रही है तो हमारे अस्पताल का नर्सिग स्टाफ तत्काल पहुंचा और उसे अस्पताल में लाने का प्रयास किया जब स्थिति नहीं थी तो वहां पर ऑटो को कवर करने के बाद वहीं सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई एवं बिटिया को जन्म दिया 108 ना आने का मामला संज्ञान में है इसको लेकर पूरी जांच की जा रही है एवं विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा।
डॉ राजेश गुप्ता,बीएमओ बदरवास