शिवपुरी। मध्यप्रदेश में मतदान की तारीख 17 नवंबर जैसे जैसे निकट आती जा रही है ,शिवपुरी जिले में स्वीप गतिविधियां जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में शिवपुरी जनपद के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल शिवपुरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक एवं वृहद मानव श्रृंखला बनाई गयी।
इस मानव श्रृंखला में 600 स्कूली बच्चों, 250 अधिकारी कर्मचारी ,100 ग्रामीण मतदाताओं ने मिलकर योगदान दिया , युथ चला बूथ,वोटिंग हैंड,चुनाव आयोग का लोगो बनाकर लोगो को जागरूक किया गया , सभी मतदाता जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लहराकर ये संदेश दे रहे थे कि शिवपुरी इस बार शत प्रतिशत मतदान करेगा।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ अतिथियों का बैंड बाजे बजाकर सीईओ जनपद शिवपुरी एवं गुरुनानक स्कूल प्रबंधन ने किया ,स्कूली बच्चो ने मतदाता गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की ,इसके पश्चात एडीएम शिवपुरी विवेक रघुवंशी ने मतदाताओं को मतदान देने हेतु प्रेरित किया एवं सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई ।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद शिवपुरी के सब इंजीनियर रविंद्र जैन ,अरुण अहिरवार, नीरज खरे ,मुकेश धाकड़ ,राकेश श्रीवास्तव के साथ ही इटमा सचिव शिवराम पाल ,शिवदयाल कुशवाह सचिव रातौर ,आशाराम जाटव सचिव टोंगरा ,दामोदर गुप्ता सचिव पिपरसमा ,जितेंद्र रावत रोजगार सहायक सुहारा ,राजू धाकड़ रोजगार सहायक बांसखेड़ी ,सचिव तानपुर एवं आर्ट एन्ड फाइन टीचर गुरुनानक स्कूल का योगदान सराहनीय रहा !
कार्यक्रम में एडीएम श्री विवेक रघुवंशी ,सीईओ जिला पंचायत श्री उमराव सिंह मरावी ,एडिशनल सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता ,dpc श्रीवास्तव ,सीईओ जनपद शिवपुरी श्री गिर्राज शर्मा ,जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका शर्मा ,सहायक संचालक ओबीसी श्रीमती निकिता तामरे , रोजगार अधिकारी ,पीओ डूडा श्री गौड़, बीईओ श्री निगम ,बीआरसी श्री ओझा , गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमेन श्री महेंद्र सिंह अरोरा ,सेक्रेटरी श्री एस के अरोरा ,डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा ,श्रीमती नीलम अरोरा ,प्रिंसिपल श्रीमती कीर्ति चावला के साथ ही शिवपुरी जनपद स्टाफ एवं स्कूल स्टाफ ,पत्रकारगण ,ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहे।