मध्यप्रदेश में फिर एक महिला गैंगरेप का शिकार हुई है। चार लोग उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। रात भर उसके साथ दरिंदगी की और सुबह बेहोश हालत में एक खेत में छोड़कर भाग गए। महिला शादीशुदा है, उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। पता चला है कि महिला का पति हत्या के मामले में आरोपी है और इसी हत्या का बदला लेने के लिए महिला को किडनैप करके उसका गैंगरेप किया गया।
खेत में बेहोश पड़ी थी, कपड़े अस्त व्यस्त थे
मामला अशोकनगर जिले के शाढौरा का है। रविवार सुबह पीड़ित महिला एक खेत में पड़ी मिली। पीड़ित का कहना है कि उसके गांव के ही चार लोगों ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महिला शिवपुरी जिले के बदरवास के किसी गांव की रहने वाली है। सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने देखा एक महिला बदहवास हालत में खेत में पड़ी है। उसके शरीर पर कुछ ही कपड़े थे। जब उससे पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ गांव के कुछ लोगों ने रेप किया है।
महिला का बयान जो उसने ग्रामीणों को बताया
गांव के लोगों को महिला ने ये बताया... 'मैं सुखपुर के अस्पताल में इलाज करने आई थी, वहां जब मैं चौराहे पर जा रही थी, तब ये मुझे वहां से पकड़कर लाए। मन्ना लोधी, शैलेंद्र लोधी, देवेंद्र लोधी और एक को मैं नहीं जानती वो ड्राइवर था। वो सफेद गाड़ी में आए थे। उन्होंने पूरे रास्ते, सारी रात मुझसे दरिंदगी की। मुझे होश नहीं था, फिर वो मुझे यहां छोड़कर चले गए।'
रातभर दरिंदगी, धारदार हथियार से सीने पर चोट पहुंचाई
एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला के हाथ बंधे थे। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठकर उसके हाथ पैर बांध दिए। फिर उसके साथ गलत काम किया। अंधेरा होने पर एक जगह गाड़ी रोककर फिर उसके साथ दरिंदगी करते रहे। उसके सीने पर धारधार हथियार से चोट भी पहुंचाई।
मर्डर का बदला देने के लिए रेप की वारदात की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि पीड़ित महिला का पति हत्या के एक मामले में आरोपी है। उस पर एक साल पहले बादाम लोधी नाम के शख्स की हत्या का आरोप है। इसे लेकर उस पर इंदार थाने में केस दर्ज है। गैंगरेप का एक आरोपी देवेंद्र इस मर्डर केस में गवाह है। वहीं आरोपी शैलेंद्र और मन्ना लोधी मृतक बादाम लोधी के परिजन हैं। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि मर्डर का बदला लेने की नीयत से आरोपी की पत्नी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोकनगर एसडीओपी और शाढौरा थाना प्रभारी समेत पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि महिला को शाढोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला की शिकायत के आधार पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
महिला की हालत पर डॉक्टरों ने ये कहा...
जिला अस्पताल के डॉक्टर बीएल टैगोर ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। महिला को कई चोट के निशान है, उसके प्राइवेट पार्ट में भी जगह-जगह चोट आई हैं। संभवत: उसके साथ मारपीट की गई है। रिपोर्ट के बाद स्थिति क्लियर होगी।