शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां छत पर कपडे उठाने गई महिला बंदर को देख कर भागी पैर फिसलने से वह सीढ़ियों से नीचे गिरी, जिससे महिला के हाथ, पैर, समेत सिर में चोट आई हैं परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के देहात थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ले में रहने वाली राजाबेटी जाटव उम्र 23 साल पति सुरेन्द्र जाटव आज सुबह अपने घर की छत पर कपडे उठाने गई थी तभी छत पर बंदर आ गया बंदर को देखकर महिला डर गई और वह नीचे की ओर भागी तभी जीना की सीढ़ी से पैर फिसल गया और वह जीने से नीचे गिर गई।
गिरने में महिला के हाथ पैर सिर में चोट आई है,फिलहाल महिला को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी हैं।