शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने कार्य 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक प्राप्त किये जायेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा (विजयादशमी), 28 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती और 29 अक्टूबर रविवार होने के कारण नाम-निर्देशन पत्र जमा नहीं हो सकेंगे।