शिवपुरी शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम उकायला में एक युवक का हाथ खेत पर थ्रेसर में से फसल निकालते समय फंस गया। घटना में युवक की उंगलियां कट गई। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मड़ीखेड़ा निवासी वीरू उम्र 25 साल पुत्र ज्ञानी जाटव कुछ दूर स्थित ग्राम उकायला में मूंगफली की फसल निकालने का काम थ्रेसर से कर रहा था। इसी दौरान अचानक से थ्रेसर में वीरू का हाथ चला गया।
जैसे-तैसे वीरू का हाथ थ्रेसर में से निकाला गया। हालांकि तब देर हो चुकी थी और वीरू की उंगलियां कट गई। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।