SHIVPURI NEWS - सडक पर मिला अधेड का शव,मुंह मे फसी टेवलेट-झोला छाप डॉक्टर का हुआ शिकार

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक अधेड़ का शव सड़क पर मिला है। स्वजन ने एक झोलाछाप डॉक्टर पर गलत उपचार देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव की पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

देवनगर के रहने वाले हरीनिवास जाटव ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार की शाम 7 बजे उसका बड़ा भाई नंदकिशोर जाटव आयु 59 वर्ष इलाज कराने गल्ला मंडी के पास मे डा. गजराज सिंह गौतम के पास गया था। रात करीब 11 बजे भांजे केशव जाटव का फोन आया कि मामा नंदकिशोर मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए मिले हैं।


 जब मौके पर जाकर देखा तो मृतक भाई के मुंह में एक टैबलेट थी। इसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत डाक्टर द्वारा गलत इलाज करने से हुई है। मामले में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।