कोलारस। शिवपुरी जिले की रन्नौद थाना क्षेत्र के लगदा गांव में धान और पुआल से भरी हुई ट्राली में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग के चलते आग भड़क गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। आगजनी इस घटना में किसान को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर लगदा गांव के रहने वाले किसान आसाराम परिहार और चंद्रपाल परिहार अपने खेत से ट्रैक्टर ट्राली में करीब 10 क्विंटल धान और प्यार (धान का भूसा) भरकर अपने घर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रॉली में भरी प्यार बीपीएल बिजली की लाइन के झूलते तारों के संपर्क में आ गई।
बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग की वजह से एकाएक ट्रॉली में भरी धान और प्यार में आग भड़क गई। ग्रामीणों ने मिलकर पास में लगे बोरवेल के पानी की मदद से आग पर जैसे तैसे काबू पाया चंद्रपाल परिहार ने बताया आगजनी की इस घटना में उन्हें 25 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।