पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा के हरपुरा गावं मे रहने वाले एक किसान की लाश फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि किसान अपने घर से भैंसे चराने निकला था,शाम को उसकी लाश लटकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कार जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रामलाल लोधी निवासी ग्राम हरपुरा गुरुवार की दोपहर फांसी के फंदे पर लटका मिला। चचेरे भाई संतोष लोधी का कहना है कि 12 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे ताऊ का लड़का रामलाल लोधी अपने खेत पर भैंस चराने गया था।
दोपहर में खाना खाने के लिए घर नहीं आया तो भतीजा अभिषेक ने खेत के पास जाकर देखा। रामलाल नाले किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। बिजली के तार का फंदा गले में लगा हुआ था। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।