पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने की सीमा में मनपुरा के रहने वाले 30 साल की युवक फांसी पर फंदे पर लटका मिला है। युवक अपनी ससुराल गया था और उसने ससुराल मे ही दोपहर में ससुरालियों को लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम करते जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र उम्र 30 साल पुत्र राजाराम आदिवासी निवासी मनपुरा अपनी ससुराल भडोरा गांव आया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर धर्मेंद्र ने अपनी ससुराल में फांसी लगा ली। कमरे में दामाद फंदे पर लटका मिला। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। मायापुर थाना पुलिस ने बुधवार को पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।