शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा से हैं जहां आधा दर्जन कुए पिछले कई सालों से जर्जर हालत में पड़े हुए थे। स्थिति यह थी कि लोगों ने कुए से पानी भरना तक बंद कर दिया था। तभी सरपंच ने अनूठी पहल शुरू करते हुए न केवल गांव के 4 कुओं को जीर्णोद्धार कराया, बल्कि यह कुए अपने आप में एक मिसाल बन गये।
बताया जा रहा हैं कि लुकवासा कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर आधा दर्जन कुए थे, जो कि कई सालों से अनदेखी के कारण जर्जर व बेकार हालत में थे। इस मामले में लुकवासा की सरपंच जिज्ञासा हरिओम रघुवंशी ने इन कुओं पर ध्यान देते हुए मनरेगा के तहत 4 कुओं को जीर्णोद्धार करा दिया है। इन कुओं की न केवल साफ-सफाई के साथ मरम्मत की गई है।
बल्कि इन कुओं को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कुओं के घाट बनाकर उन पर स्वच्छता के संदेश भी लगाए गए है। हर कुए को उस क्षेत्र के नाम पर नाम दिया गया है। इन 4 कुओं के जीर्णोद्धार में करीब दो लाख रुपए का खर्चा आया है, लेकिन यह कुए लुकवासा ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का मुद्दा बन गई है।
जिन कुओं पर पहले कोई पानी भरने नहीं जाता था, अब उन कुओं को देखने के लिए गांव भर से लोग आते है। बताया जा रहा है कि अभी इन कुओं के चारो तरफ से तार फेंसिंग कर एक गेट भी लगाया जाएगा। इससे कोई जानवर भी इन कुओं पर नहीं जा पाएगें।
गांव में जो भी जर्जर हालत में कुए थे। उन सभी का जीर्णोद्धार कराने का काम किया जा रहा है। कुछ हैडपंपों को भी इसी तर्ज पर सही कराया गया था।