शिवपुरी। जिले के नरवर विकासखंड में 108 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ स्पोट सिस्टम के बगैर संचालित होते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने पकडी। जिस पर जिला समन्वयक 108 एम्बुलेंस को नोटिस देने की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने गत् दिवस जिले के नरवर विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाएं को जमीनी स्थिति जानने के लिए सधन निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलएस एम्बुलेंस क्र सी.जी. 04 एन.एस.2911 को संचालित होते हुए रोककर निरीक्षण किया। जिसमें वीपी एपरेटस, स्टेथोस्कोप उपलब्ध नही थे।
आक्सीजन कसंटेªटर तथा आवश्यक औषधी में कमि मिली। वाहन के ईएमटी टेक्निशियन के पास यूनिफार्म व आईडी सहित रोगियों को लाने व ले जाने का रिकार्ड तक नही था। इतना ही नही एम्बुलेंस के द्वार तक अक्रियाशील अवस्था में थे। निरीक्षण के दौरान वाहन चालक संजय यादव ने बताया कि वाहन इसी अवस्था में पिछले चार माह से संचालित हो रहा है। इस व्यवस्था से नाराज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने 108 एम्बुलेंस के जिला समन्वयक सौरभ मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
समस्त 108 एम्बुलेंस का होगा रिकार्ड चेक
नरवर में खस्ता हालात में संचालित होते मिली 108 एम्बुलेंस के निरीक्षण के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जिले में संचालित समस्त 108 एम्बुलेंस का रिकार्ड तलब किया है। जिसकी जांच तीन दिवस में की जाएगी