शिवपुरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ भाजपा नेता और विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय गौतम एडवोकेट को भाजपा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है । उन्हें विधानसभा शिवपुरी का मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया है। इस आशय की घोषणा बीते दिन प्रदेश कार्यालय से जारी सूचना के जरिए प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने की है।
ज्ञात हो कि बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक होकर छात्र राजनीति व भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं। श्री गौतम एक दशक से अधिक समय तक राष्ट्रीय समाचार पत्रों के जरिये पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं वहीं इलैक्ट्रोनिक मीडिया की सुर्खियों में वह बने रहते हैं। वर्तमान में वह भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य भी हैं। उनकी नियुक्ति पर भाजपा नेताओं, वकीलों, पत्रकारों और उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनायें दी हैं।