शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है। आज यहां एक महिला ने आवेदन एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन दिया है। इस आवेदन के अनुसार सुनारी चौकी में पदस्थ हुकुम सिंह मीणा पर सुनवाई न करने,रावत समाज को सपोर्ट करने और कांग्रेस पार्टी को वोट करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिहायला ग्राम में रहने वाली सुमन केवट उम्र 37 साल पिता टेउ केवट ने बताया कि ग्राम में रावत समाज के लोग आये दिन किसी न किसी बात को लेकर हमारे परिवार के लोगों की मारपीट करते रहते है।
लेकिन इसकी शिकायत जब हम सुनारी चौकी में करने जाते हैं तो सुनारी चौकी में पदस्थ हुकुम सिंह मीणा रावत समाज का स्पोर्ट करता है ना ही हमारी रिपोर्ट दर्ज करता है। साथ ही एसआई हुकुम सिंह मीणा कांग्रेस पार्टी को वोट करने का दबाव डालता है।
कहता है अगर केवट समाज के लोगों ने अगर कांग्रेस पार्टी को वोट नही डाला तो सभी को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दुगां। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है। साथ ही कार्यवाही की मांग भी की है।