बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के बदरवास थाना सीमा मे आने वाले घीदखेडा गांव में रविवार की शाम एक 24 बर्षीय युवक ने अपने घर में रखी जहरीली दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी हलत बिगड़ने लगी,जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। परिजन उसे तत्काल बदरवास अस्पताल में ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया,लेकिन युवक की रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी अनुसार बदरवास के घीदखेड़ा गांव के रहने वाले विजय आदिवासी उम्र 24 साल पुत्र तोफान आदिवासी ने उस वक्त जहरीली दवा को पी लिया जिस वक्त उसके परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे।
लौटते वक्त परिजनों को विजय बेहोशी के हाल में मिला था परिजन विजय को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे लेकिन तबीयत में सुधार न आने के चलते डॉक्टर ने विजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
बताया गया है कि विजय ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। विजय ने किन कारणों के चलते सुसाइड किया, कारण अज्ञात बना हुआ है। विजय की शादी तीन साल पहले हुई थी लेकिन उसके कोई भी संतान नहीं थी।