शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पश्चात बिना स्वीकृति के अवकाश का आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने पर जिला पंचायत के पीएमजेएसवाई 2.0 परियोजना अधिकारी अजय सिंह परिहार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
संबंधित अधिकारी अपना उत्तर कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी को तीन दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर साक्ष्य अथवा अभिलेख के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। नियत समयावधि में उत्तर प्रस्तुत न किए जाने अथवा उत्तर समाधानकारक न होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।