शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर मप्र में भाजपा के नेता स्वच्छता के लिए झाड़ू लेकर निकल पडे। भाजपा के नेताओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया और सड़क पर झाड़ू लगाई। देश मे सबसे पहला स्वच्छता का संदेश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया था। उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिया था।
इसके बाद देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई। सोमवार को 2 अक्टूबर है महात्मा गांधी की जयंती है इसलिए भाजपा ने आज से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। आज भाजपा के नेताओं ने माधव चौक चौराहे पर पहुंचकर झाड़ू लगाया,और सोशल पर फोटो वायरल किया।
जैसे ही भाजपा के नेताओं का झाडू लगाते फोटो वायरल हुआ वैसे ही जनमानस ने उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। आमजन ने सोशल पर कमेंट किए कि 7 नेता साफ सुथरा सडक पर कचरा तलाशते नजर आए।
वही एक कमेंट किया कि अगर साफ सफाई करनी थी तो पोहरी के प्राइवेट बस स्टेंड पर जाते तो समझ आता कि दिल से मोदी जी की बात मान रहे है। नेताओं का स्वच्छता अभियान फोटो के लिए मनाया गया है। कुल मिलाकर भाजपा के इस स्वच्छता अभियान पर जनमानस सोशल पर आनंद लेते नजर आ रहे हैं।