शिवपुरी। खबर जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में मिल रही है कि यहां भाजपा के प्रत्याशी रमेश खटीक को प्रचार करने के दौरान ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पडा है।
दरअसल करैरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक रविवार को करैरा के ग्राम कैरूआ में जनसंपर्क करने के लिए गए हुए थे तभी वहा ग्रामीणों ने नहर की समस्या को लेकर भाजपा सरकार को घेर लिया ग्रामीणों का आरोप था कि वर्ष 2008 में सत्ता पक्ष से विधायक रहते हुए उन्होंने गांव में कोई काम नहीं कराया था जिसको लेकर रविवार को वोट मांगने गये रमेश खटीक पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और नेताजी को जमकर खरी खोटी सुनाई।
ग्रामीणों ने कहा की जब चुनाव आता है। उसी समय हम याद आते है,जीतने के बाद कोई कुछ नही करता आप भी कुछ नही करेगे। भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक ने पहले तो ग्रामीणों को बहुत समझाया इसके बाद जब वह नही माने तो नेताजी को उल्टे पैर वापस आना पड़ा बताया जा रहा है। कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा।