दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिनारा में नई प्रभारी प्राचार्य नीरजा खरे ने पदभार ग्रहण कर लिया इस दौरान शिक्षकों ने उनका स्वागत किया।
पदभार संभालते हुए उन्होंने शिक्षकों की बैठक बुलाई और कहा अपनी ज़िमेदारी पूर्ण रूप से निभायेगीं। प्राथमिकता बताई कहा कि स्कूल हित मे सभी का सहयोग चाहिए। विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति, विभागीय आदेशों व मार्गदर्शन के आलोक में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करना जरूरी है।
कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन आदि पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से करेंगे।नीरजा खरे मेडम का सम्मान व स्वागत सभी शिक्षक अजय उदैनिया, नरेंद्र गोस्वामी, मीरा यादव,केदारनाथ, अमरीश यादव , आशीष गेंडा, सरोज पाल, अल्पना जोहरी, प्रतीक्षा जोशी, मोहित खरे, राजेश यादव ,कुवर लाल, सैलजा गोस्वामी, सविता, भान सिंह आदि समस्त स्टाफ मौजूद था।