दिनारा। दिनारा चुनाव आयोग के द्वारा दिनारा सिकंदरा बैरियर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. क्योंकि नशे के खान पान, नशाखोरी, अवैध हथियार और करेंसी के आवागमन पर रोक लगाना अनिवार्य हो गया है।
जिले से शिवपुरी और दतिया व झांसी की सीमाएं सटी हुई है. इसलिए वहां पर जांच के लिए चेकिंग पॉइंट लगा दी गई है. वहा से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उधर से आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर बारीकी से जांच की जा रही है, और ड्राइवर की गाड़ी नंबर और नाम पता वगैरा सब नोट किया जा रहा है।