शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां रिश्तेदारी से वापस लौट रहे पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंदा, पिता-पुत्र बाइक से थे। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां बेटे की मौत हो गई, और पिता की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के अढ़झारा गांव का रहने वाला 60 वर्षीय हरभजन सिंह परिहार और उसके 25 साल का बेटा भगवान सिंह परिहार बाइक पर सवार होकर दतिया जिले के बसई थाना क्षेत्र के किसी गांव में रिश्तेदार के घर से वापस लौटे थे।
इसी दौरान कंधाई-लुढ़्या गांव के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। घायलों को पहले पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पिता-पुत्र की गंभीर हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
भगवान सिंह परिहार की मौत जिला अस्पताल में हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।