शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय कार्यक्रम के सभी प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित कर दिए गए है । जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि गणेश महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार है । चल झांकी में भैरोबाबा समिति प्रथम, शीतला माता मंदिर, घुरेश्वर बाल उत्सव समिति, कलारबाग का राजा द्वतीय, राधारमण मंदिर, रामबाग का राजा, थीम रोड का राजा व काली माता उत्सव समिति इंद्रा कॉलोनी। पिन्नु महाराज समिति तृतीय स्थान पर रही।
अचल झांकी प्रतियोगिता सीनियर में विजयपुरम कॉलोनी उत्सव समिति प्रथम, कंचनपुरी का राजा, जय माँ काली उत्सव समिति द्वतीय, पिन्नू महाराज समिति, सूर्यवंशी मंडल कोठी 27, खेड़ापति दरबार तृतीय स्थान पर रहे। अचल झांकी जूनियर में बाबा उत्सव समिति जल मंदिर का राजा प्रथम, खेड़ापति दरबार, गोकुल धाम का राजा समिति, सिद्दी विनायक मित्र मंडल द्वतीय, ग्वालियर बायपास का बादशाह, न्यू दर्पण कॉलोनी, शीतला माता मंदिर बाल उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी तृतीय स्थान पर रहे।
सुंदर मूर्ति में कलारबाग प्रथम, शीतला माता द्वतीय
गणेश महोत्सव में सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में कलारबाग प्रथम, शीतला माता मंदिर द्वतीय, राधारमण मंदिर, गणेश चौक का राजा, मन्नत का राजा बेड़िया समाज, भैरोबाबा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी द्वतीय, रामबाग का राजा, भैरोबाबा बाबा समिति धर्मशाला रोड, युवा समिति इंद्रा कॉलोनी का महाराजा, खटीक युवा समाज समिति, जल मंदिर का राजा, सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला तृतीय स्थान पर रही जबकि फिजिकल का सम्राट, खेड़ापति दरवार, यादव मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, थीम रोड का राजा, पिन्नु महाराज, इच्छापूर्ण सेवा मंदिर समिति, घुरेश्वर बाल समिति, जय शिव युवा समिति एसपी कोठी के पास, ठकुरपुरा का राजा, माणिक चौक का राजा पुरानी शिवपुरी , काली माता उत्सव समिति, खुडा का राजा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
ग्रुप डांस में विनीत प्रथम
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विनीत डांस अनलिमिटेड प्रथम, विनीत डांस , अंजली डांस अनलिमिटेड, एमडीसी ग्रुप दिव्तीय, काजल डांस अनलिमिटेड व रुद्र डांस स्टूडियो तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर डुएट डांस में शिवाय मनु प्रथम, समृद्धि प्रगति, नक्ष आशी सोनी दिव्तीय, मीनू इशिका सेन, अनन्या डिम्पल, सी सेवन ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। अनीता प्रभा, जिया जानवी , रितिका अक्ष को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। जूनियर ग्रुप डांस में मंगल बाल ग्रह को सर्वोच्च, सुखवीर डांस अकेडमी प्रथम, सी -7 डांस ग्रुप , सुरभि मिश्रा ग्रुप दिव्तीय , सी सेवन व रुद्र डांस स्टूडियो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह जूनियर सोलो डांस में अनमोल भार्गव प्रथम, सम्मान गोस्वामी, स्वेता सिंघल, नक्ष गुप्ता, आध्या शर्मा, मोक्षी जैन, मीनू सेन, जीविका शर्मा, आभ्याप्रदा सक्सेना सभी दिव्तीय, आराध्या तोमर, सिविक दुबे, दिव्या कुशवाह, मिताली शर्मा, साक्षी पचौरी, बॉबी राठौर, आरुषि शर्मा, नन्दिनी लखेरा, छवि राठौर सभी तृतीय, किंजल शर्मा, रवि राठौर, कनक कुशवाह, कनक रजक, आयुषी यादव, वेदिका गुप्ता, तारिसा चौरसिया, मानसी, जया धानुक, भाव्या तिवारी सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा। इसी प्रकार सीनियर सोलो डांस में रवि शाक्य प्रथम, प्रियंका जैन, रानी माहौर, आनन्द जाटव, डी रॉक दिव्तीय, दिव्या श्रीवास्तव, प्रथा जिंदल, दिव्यांश अग्रवाल, विवेक किंग तृतीय, डी रॉक , अजय रजक, पवन , नमन शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह सीनियर डुएट में विनीत शर्मा अनलिमिटेड , मोंटी प्रिया जैन व कोमल वैष्णवी ने प्रथम, दिव्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सुंदर विमान में भैरोबाबा का राजा प्रथम
सुंदर विमान प्रतियोगिता में भैरोबाबा का राजा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी प्रथम, मन्नत का राजा बेड़िया समाज, राधारमण मंदिर, गणेश चौक का राजा, खटीक समाज युवा समिति, काली माता समिति दिव्तीय , घुरेश्वर बाल उत्सव समिति, कलार बाग का राजा , सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला, जल मंदिर का राजा, खुड़े का राजा , खेड़ापति दरवार युवा समिति, भैरोबाबा समिति धर्मशाला रोड, पिन्नु महाराज समिति सभी तृतीय, इच्छा पूर्ण सेवा समिति , थीम रोड का राजा, ठकुर पुरा का राजा, शीतला माता मंदिर, राम बाग का राजा, यादव मोहल्ला पुरानी शिवपुरी, फिजिकल का सम्राट सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
सुंदर पांडाल में नरसिंह मंदिर समिति टेकरी, प्रथम , जय शिव उत्सव समिति सुभाष चौक, बेड़िया समाज, सिद्दी विनायक गड्डा मोहल्ला, खेड़ापति दरवार समिति, भैरोबाबा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी सभी दिव्तीय , भैरोबाबा उत्सव समिति धर्मशाला रोड, राधारमण मंदिर पुरानी शिवपुरी, रामबाग कॉलोनी , पिन्नू महाराज समिति, शीतला माता दरबार समिति, खुडे का राजा समिति, सूर्यवंशी मंडल कोठी 27, थीम रोड का राजा , कलार बाग का राजा , फिजिकल का सम्राट सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। ढोल प्रतियोगिता में शाही ढोल प्रथम, संगम ढोल दिव्तीय रहे, इसके अलावा अग्रवाल बैंड धर्मशाला रोड, सहगल टैंट हाउस, महाराज डीजे , प्रकाश लाइट, वरुण डिजिटल , समस्त खानपान स्टोल लगाने वाली समिति व मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप को सम्मानित किया जाएगा।