शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां एक ससुर शिकायत लेकर पहुंचा, कि मेरी बहू हमें बिन बताए अपने 3 साल के बेटे को छोड़कर अपने आशिक के साथ फरार हो गई, जिसकी शिकायत में समधि ने थाना अमोला में की हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम बघरा साजोर मजरा सिद्धपुर थाना अमोला तहसील करैरा के रहने वाले रमेश जाटव पुत्र किसना जाटव ने बताया कि मेरी बहू वर्षा पुत्री चन्दन जाटव निवासी ग्राम सोनर 7 सितंबर को अपने 3 साल के बेटे को छोड़कर बिन बताए पता नहीं कहां चली गई। जिसके बाद 27 सितंबर को मेरे मेरे समधी चंदन को फोन करके पूछा कि वर्षा पता नहीं कहां चली गई बिन बताये, क्या वर्षा आपके यहां आई हैं।
तो वर्षा के पिता चंदन ने बताया कि वर्षा हमें भी बिन बताये कहीं चली गई, जिसकी रिपोर्ट मैंने 29 सितंबर को थाना अमोला में की हैं। जिसके बाद पता चला कि वर्षा रामेश्वर पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम धमकन डविया परगना पिछोर बहला फुसलाकर ले गया, वह रामेश्वर जाटव के साथ ग्राम धमकन में रह रही हैं।
वर्षा के ससुर ने बताया कि वर्षा अपने 3 साल के बेटे को छोड़कर चली गई, और अपने प्रेमी रामेश्वर जाटव के साथ फरार हो गई।