कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खालसा होटल के पास फोरलेन हाईवे से मिल रही है। यहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल कोलारस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी शहर के फतेहपुर रोड का रहने वाला 30 साल का सुरेंद्र कुशवाहा पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा कोलारस कस्बे के कुमरऊआ रोड शिव शक्ति गार्डन के पास अपनी ससुराल शनिवार की शाम आया हुआ था। शनिवार सुबह सुरेंद्र कुशवाह बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल से अपने घर वापस शिवपुरी लौट रहा था।
लौटते समय खालसा होटल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक मे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर शव का परिजनों को सौंपा दिया जा रहा है।