बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव दिघोद से मिल रही है कि दीघोद गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बदरवास थाना पुलिस ने अब मृतक की पहचान ग्राम दीघोद निवासी कल्लू (48) पुत्र लल्लू जाटव के रूप में कर ली है। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि कल्लू को कम सुनाई देता था। इस वजह से रेलवे ट्रैक पर जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा होगा, तो पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नही दी और यह घटना हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से शव भी क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।