शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में स्थित गौशाला क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ अप्राकृतिक सेक्स का मामला सामने आया है यह कृत्या उसके पड़ोसी ने ही उसके साथ किया है। युवक ने इस घटना का जिक्र घर पर नही किया था लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ी बिगड़ी तो परिजन उसे एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे थे। जब इस घटना का पता चला हुआ है। सूचना मिलने के बाद देहात थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकरी के मुताबिक गौशाला रहने वाले 20 साल के युवक को उसका मिलने वाले दोस्त सादिक खान(22) अपने साथ किसी बहाने से ले गया और फिर उसने युवक के साथ गलत काम किया। घटना के बाद जब पीड़ित की हालत बिगड़ी तो उसने तो परिजनों को घटना नहीं बताई, लेकिन जब परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने परीक्षण के बाद असल घटना बताई। इसके बाद मंगलवार को मामला देहात थाने पहुंचा जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकरी के मुताबिक गौशाला रहने वाले 20 साल के युवक को उसका मिलने वाले दोस्त सादिक खान(22) अपने साथ किसी बहाने से ले गया और फिर उसने युवक के साथ गलत काम किया। घटना के बाद जब पीड़ित की हालत बिगड़ी तो उसने तो परिजनों को घटना नहीं बताई, लेकिन जब परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने परीक्षण के बाद असल घटना बताई। इसके बाद मंगलवार को मामला देहात थाने पहुंचा जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।