दिनारा। प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है आचार संहिता लागू होने के साथ दिनारा पुलिस अधिकारी हरकत में आ चुके हैं मंगलवार शाम को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दिनारा नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ने फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने लोगों से बात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही किसी भी प्रकार की पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो बेझिझक होकर पुलिस से संपर्क करें पुलिस हमेशा सहयोग करेगी पुलिस ने कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने मौजूद रहे।
आगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा संबंध में चर्चा की, साथ ही जुलूस, त्योहारों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में अनुमति लेने व जुलूस में आपत्तिजनक गाने व नारे अनावश्यक क्रियाकलापों से बचने की समझाइश दी गई।