दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में स्थित मुक्तिधाम की ग्रिल पर एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। युवक की शिनाख्त हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पीएम कराया। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनारा कस्बे के रहने वाले मनोज पुत्र प्रकाश वाल्मीकि मनोज दिनारा थाने में सफाई कर्मी के रूप में पदस्थ था। रोज शराब पीकर घर पहुंचता था। उसके बेटे ने बताया कि रविवार रात भी शराब के नशे में था तभी मामूली कहासुनी के बाद घर से कहीं चले गए।
अगले दिन (सोमवार सुबह) देखा तो पास में मुक्तिधाम के ग्रिल से फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक शराब पीने का आदि था, फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।