शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आगरा मुंबई नेशनल हाईवे से मिल रही हैं जहां एक किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सोयाबीन भरकर मंडी में बेचने जा रहा था, तभी बीती रात किसान का ट्रैक्टर पंचर हो गया। जिसके बाद किसान देखने के लिए नीचे उतरा उतने में एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और किसान को टक्कर मार दी, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार निवासी घटाई थाना पोहरी के रहने वाले शिशुपाल पुत्र कल्याण जाटव ट्रेक्टर ट्रॉली में सोयाबीन भरकर कोलारस मंडी में बेचने ले जा रहा था इसी दौरान सेसई गांव के पास उसकी ट्राली पंचर हो गई। शिशुपाल जाटव ट्राली के पंचर हुए टायर को देख रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए शिशुपाल को टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने शिशुपाल जाटव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है।