शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रहीं हैं जहां एक तेज रफ्तार बाईक चालक ने लापरवाही के चलते पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार से लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार प्रेम नारायण पुत्र नागार्जुन उम्र 28 वर्ष निवासी बंडा थाना पिछोर मिनटेना कम्पनी से काम करके वापस पैदल अपने घर लौट रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं बाइक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया।