शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सडको पर आपने अभी तक मगरमच्छ वॉक करने देखे होंगे,स्टेडियम के पास जाधव सागर तालाब है कभी भी मिस्टर मगरमच्छ सडको पर विचरण करने आ जाते है मानसूत्र काल में अधिकांश ऐसा होता है,लेकिन अब सडको पर अजगर भी विचरण करते हुए देखे जाने लगे है। स्टेडियम रोड पर एक अजगर विचरण करते हुए देखा गया,राहगीरों ने अजगर के भ्रमण का वीडियो बनाकर सोशल पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 3:00 के लगभग देहात थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास सड़क पर अचानक से एक अजगर सड़क को पार करने लगा तभी मौके से गुजर रहे राहगीरों ने अपने-अपने वाहनों को सड़क के दोनों तरफ रोक लिया। इस दौरान कुछ राहगीरों ने अजगर का वीडियो भी बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पास में ही जाधव सागर तालाब है और कुछ दूरी पर माधव नेशनल पार्क की सीमा लगी हुई है। संभवत: जंगल से निकलकर अजगर शहरी क्षेत्र में पहुंचा होगा। अजगर के झाड़ियां में समा जाने के बाद सड़क पर आवागमन पुनः शुरू हो सका।