शिवपुरीं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड के सामने सरकारी अस्पताल प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें चिकित्सक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सेवाएं प्रदान करेंगे। मुख्य एजुकेशन स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताएं कि सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड के पास बड़ी आबादी निवास करती है जिसे स्वास्थ्य सुविधाएं सहज और सुलभ बनाने के लिए सरकारी अस्पताल प्रारंभ किया गया है
इस अस्पताल में चिकित्सा एवं एवं स्टाफ सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक सेवाएं प्रदान करेंगे अस्पताल में गर्भावस्था की जांच, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल और किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, सामान्य नेत्र और नाक कान गले की समस्याएं, मुंह से संबंधित रोग, मानसिक रोग, बुजुर्ग अवस्था की समस्याएं एवं रोगों सहित आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, संचारी रोगों का प्रबंधन, सामान्य बाह्य रोगी देखभाल एवं गैर-संचारी रोग (उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं कैंसर) आदि संबंधित सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि उपरोक्त सेवाओं के साथ ही समय समय पर वेलनेस सत्र, योग सत्र, विषय आधारित स्वास्थ्य शिविर भी समय समय पर आयोजन किया जाएगा।
डाक्टर पवन जैन ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड 25 जवाहर कॉलोनी शिवपुरी में में विगत कई वर्षों से सरकारी अस्पताल यूपीएचसी संचालित किया जा रहा था, लेकिन इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शुरू करने की योजना के चलते तथा सिद्धेश्वर क्षेत्र में आने वाले वार्ड 27, 28 एवं नजदीकी क्षेत्र के जनसामान्य द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्र की मांग को देखते हुए यूपीएचसी जवाहर कॉलोनी के संचालन स्थल में परिवर्तन कर सिद्धेश्वर पर लाया गया है। इस स्वास्थ्य केंद्र से शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26, 27, 28, 31 एवं 38 को नागरिकों को लाभ मिलेगा I