शिवपुरी| रविवार सुबह जैसे ही कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की वैसे ही सूचना मिलने पर प्रत्याशी अपने-अपने आराध्य की देहरी पर माथा टेकने पहुंचे पोहरी से उम्मीदवार बनाए गए कैलाश कुशवाहा ने जहां लोहड़ी माता मंदिर नरवर में माथा टेका।
वहीं कोलारस से उम्मीदवार बैजनाथ सिंह यादव ने हनुमान मंदिर पर मत्था टेक कर जीत की दुआ मांगी। शिवपुरी से उम्मीदवार बनाए गए केपी सिंह ने बांकड़े मंदिर पर माथा टेका। वहीं करैरा से उम्मीदवार प्रागीलाल जाटव ने बगीचा मंदिर पहुंचकर उन्हें नमन किया। कुल मिलाकर पहले दिन प्रत्याशियों ने टिकट की घोषणा होते ही मतदाताओं की बजाय भगवान की शरण ली।